¡Sorpréndeme!

Umesh Kolhe की हत्या पर Exclusive Report | Masterstroke

2022-07-05 414 Dailymotion

अमरावती के दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की निर्मम हत्या की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं... और इसके साथ ही उन तीन हत्यारों का वीडियो भी सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है.. जिन्होंने इस हत्या को अंजाम दिया... इस वीडियो को देखिए.. ये रात में 10 बजकर 9 मिनट का वीडियो है.. जिसमें बाइक पर सवार ये जो तीन लोग दिख रहे हैं.. यही उमेश कोल्हे के हत्यारे बताए जा रहे हैं.. इन्होंने अपनी बाइक इस जगह पर खड़ी की...